Wednesday, 12 August 2015

Hindi Funny Jokes For Facebook and Whatsapp 


मास्टर : "नदी में निम्बू के पेड़ से निम्बू कैसे तोड़ोगे ?"
छोटू : "चिड़िया बनकर.."
मास्टर : "तुझे चिड़िया कौन बनाएगा ?"
छोटू : "जो मा का लाड़ला नदी में निम्बू का पेड़ लगाएगा ।"

hindi funny jokes whatsapp and Facebook


वो लड़कीया भी किसी आतंकवादी से कम नही थी
.
.
.
जो टिचर के क्लास मे आते ही याद दिला देती थी
..
..
..
..
सर आपने टेस्ट का बोला था


बाबा : - तुझे क्या चाहिए ... ?
लड़का : - खूबसूरत पत्नी ...
बाबा : - अगर तू हिन्दू है तो तुझे सोनाक्षी दूंगा ...
मुस्लिम है तो कटरीना दूंगा…
सिख है तो अनुष्का दूंगा…. और क्रिस्चियन है तो
जेनेलिया….
बोल तेरा नाम क्या है बालक ???
लड़का : - " मोहम्मद विजय सिंह फर्नान्डीस"
बाबा (अपने चेले से) : - "मायावती दे दे साले को ज्यादा ही
होशियारी दिखा रहा है ☻☻☻☻
2

Sunday, 9 August 2015

Secret of Happiness In Hindi – Motivational story
एक समय की बात है, एक गाँव में महान ऋषि रहते थे| लोग उनके पास अपनी कठिनाईयां लेकर आते थे और ऋषि उनका मार्गदर्शन करते थे| एक दिन एक व्यक्ति, ऋषि के पास आया और ऋषि से एक प्रश्न पूछा| उसने ऋषि से पूछा कि “गुरुदेव मैं यह जानना चाहता हुईं कि हमेशा खुश रहने का राज़ क्या है (What is the Secret of Happiness)?” ऋषि ने उससे कहा कि तुम मेरे साथ जंगल में चलो, मैं तुम्हे खुश रहने का राज़ (Secret of Happiness) बताता हूँ|

ऐसा कहकर ऋषि और वह व्यक्ति जंगल की तरफ चलने लगे| रास्ते में ऋषि ने एक बड़ा सा पत्थर उठाया और उस व्यक्ति को कह दिया कि इसे पकड़ो और चलो| उस व्यक्ति ने पत्थर को उठाया और वह ऋषि के साथ साथ जंगल की तरफ चलने लगा|

कुछ समय बाद उस व्यक्ति के हाथ में दर्द होने लगा लेकिन वह चुप रहा और चलता रहा| लेकिन जब चलते हुए बहुत समय बीत गया और उस व्यक्ति से दर्द सहा नहीं गया तो उसने ऋषि से कहा कि उसे दर्द हो रहा है| तो ऋषि ने कहा कि इस पत्थर को नीचे रख दो| पत्थर को नीचे रखने पर उस व्यक्ति को बड़ी राहत महसूस हुयी|

तभी ऋषि ने कहा – “यही है खुश रहने का राज़ (Secret of Happiness)”| व्यक्ति ने कहा – गुरुवर मैं समझा नहीं|

तो ऋषि ने कहा-



जिस तरह इस पत्थर को एक मिनट तक हाथ में रखने पर थोडा सा दर्द होता है और अगर इसे एक घंटे तक हाथ में रखें तो थोडा ज्यादा दर्द होता है और अगर इसे और ज्यादा समय तक उठाये रखेंगे तो दर्द बढ़ता जायेगा उसी तरह दुखों के बोझ को जितने ज्यादा समय तक उठाये रखेंगे उतने ही ज्यादा हम दु:खी और निराश रहेंगे| यह हम पर निर्भर करता है कि हम दुखों के बोझ को एक मिनट तक उठाये रखते है या उसे जिंदगी भर| अगर तुम खुश रहना चाहते हो तो दु:ख रुपी पत्थर को जल्दी से जल्दी नीचे रखना सीख लो और हो सके तो उसे उठाओ ही नहीं
0

Saturday, 8 August 2015

latest new hindi anmol vachan and picture


kaamyabi Badi Nahi 
Paane Wale Bade Hote Hai 
Darar Badi Nahi, 
Bharne Waale BAde Hote Hai.
Itihaash Ke Panno Par Likha Hai Ki, 
Rishte BAde Nahi,
Nibhane Waale Bade Hote Hai. 




Khud Ko Behtar Banane Ke Liye Itna 
samay De Ki Aapke Paas dusro Ki Burai 
Karne Ka Samay Hi Na Bache . 


Share And Like Facebook, Twitter, +Google For New Latest AnMol Vachan, Anmol Vichar, Inspiration Quotes, Motivatonal Hindi Story Hindi Eassay For Kids  

1