Friday, 12 June 2015

असफलता एक चुनौती है स्वीकार करो



Suryakant Tripathi 'Nirala'

Motivational Poem In Hindi - Inspirational Poems in Hindi


लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर सौ सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना नहीं अखरता है।
आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाते हैं,
जा जा कर गहरे पानी में खाली लौट आते हैं।
मिलते ना मोती सहज ही गहरे पानी में,
बढ़ता दूना उत्साह इसी हैरानी में।
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

असफलता एक चुनौती है स्वीकार करो,
कहां कमी रह गई देखो और सुधार करो।
जब तक सफल न हो नींद चैन की त्यागो तुम,
संघर्षो का मैदान छोड़ मत भागो तुम।
किए कुछ बिना जय जयकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

-सूर्य कान्त त्रिपाठी "निराला"

Collection of 'Inspirational' Theme Poems,'Inspirational' Theme Poems at http://hindi-motivationalquotes.blogspot.in/, 'Inspirational' Thematic Poetry,Poems on 'Inspirational' Theme

4 comments:

  1. Ye kavita Bachchan ji ki hai n kiNirala ji ki.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Bachchn ji ki kavita ko nirala ji ki bta rhe ho .ye glat gyan to mt banto

      Delete
    2. Bachchn ji ki kavita ko nirala ji ki bta rhe ho .ye glat gyan to mt banto

      Delete